विश्वविद्यालय: पश्चिम क्षेत्रीय अंतरविवि हैंडबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन

विश्वविद्यालय: पश्चिम क्षेत्रीय अंतरविवि हैंडबाल (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन

सागर।  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में 10 से 13 जनवरी तक चलने वाली चार दिवसीय एआईयू वेस्ट जोन हैंडबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय की कुलपति एवं समापन समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक साठे ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी टीमों के योगदान की सराहना की. इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. गिरीश मोहन दुबे भी मंचासीन थे.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि हार-जीत खेल का नैसर्गिक हिस्सा है. आपका लगन, परिश्रम एवं जीजिविषा आपके सपनों को उड़ान देता है. खेल भावना हमें सिखाती है कि निरंतर अभ्यास से जीवन के हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. विश्वविद्यालय की टीम ने 13 वर्षों के बाद वेस्ट जोन में पहली बार पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. यह विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे सागर के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने बताया कि फिट इण्डिया अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय में सिंथेटिक ट्रैक एवं स्विमिंगपूल जैसी खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए हेफा द्वारा विश्वविद्यालय का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है जिसके तहत जल्द ही विश्वविद्यालय में सिंथेटिक ट्रैक एवं स्विमिंगपूल का निर्माण करा कर खेल सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास किया जायेगा.

वेस्ट जोन के अंतिम चार में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर प्रथम, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, द्वितीय, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर, तृतीय, कोटा विश्वविद्यालय, कोटा ने चतुर्थ स्थान किया. कुलपति ने टीमों को ट्राफी प्रदान कर उन्हें शुभकामनायें प्रेषित की. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली एवं विश्वविद्यालय के ध्वज का वरण कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई.

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बाथम ने किया एवं आभार डॉ. सुमन पटेल ने व्यक्त किया. इस अवसर पर इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के प्रतिनिधि, श्री विनय शुक्ला, डॉ राकेश सोनी, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ. रजनीश, डॉ. भूपेन्द्र पटेल, विश्वविद्यालय के कई शिक्षक, शहर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top