सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से आ रहे छात्रों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम से आ रहे छात्रों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

डिंडौरी। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के बाद मोटरसाइकिल से घर जा रहे स्कूल के दो छात्र को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कोतवाली अंतर्गत मंडला मार्ग में ग्राम इमलई की बताई गई है। बताया गया कि गणेश प्रसाद बघेल और रोहित कुमार दोनों शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत हैं। हादसे में घायल दोनों छात्र को 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में गणेश बघेल की मौत हो गई।घटना के प्रत्यक्षदर्शी एक ऑटो चालक ने बताया कि डिंडौरी की और से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी और भाग गया। पुलिस ने अज्ञात वहां चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top