नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को नग्न कर पीटा
राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव की एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को लोगों ने नंगा कर जमकर पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक उक्त वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस यानी की घटना वाले दिन का ही बताया जा रहा है। कुछ लोग एक युवक को नग्न कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उक्त पीड़ित युवक के विरुद्ध जीरापुर थाने में एक 12वीं कक्षा की नाबालिग लड़की से दुर्ष्म करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज है। वीडियो में नजर आ रहे उक्त पीड़ित युवक को नाबालिग लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया था। लड़की ने अपने परिजनों को उसके साथ हुई आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन युवक को नग्न कर लात-घूसे से मारते हुए थाने तक ले गए। पुलिस ने उस पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं उक्त मारपीट का वीडियो घटना के दो के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर पुलिस ने वीडियो में मारपीट करते हुए दिख रहे तीन लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।वही उक्त मामले में थाना प्रभारी अजय यादव ने कहा कि उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित युवक पर पूर्व में ही पॉक्सो वा 376 का प्रकरण दर्ज था, जिस पर कार्रवाई की जा रही है