राज्य स्तरीय महाकौशल केशरी टीम चयन छत्रसाल अखाड़ा रामपुरा वार्ड में संपन हुआ
सागर । राज्य स्तरीय महाकौशल केशरी टीम का चयन छत्रसाल अखाड़ा रामपुरा वार्ड में किया गया जिसमे जूनियर 40 कि.ग्राम भार वर्ग में मयूर यादव, 45 कि.ग्राम भार वर्ग में अथर्व द्विवेदी, 50 कि.ग्राम भार वर्ग में कृष्णा यादव का चयन एवं सीनियर वर्ग 50 कि.ग्राम भार वर्ग में पियूष ठाकुर, 55 कि.ग्राम भार वर्गमें विकास यादव, 60 कि.ग्राम भार वर्ग में आदिल राईन, 65 कि.ग्राम भार वर्ग में ललित कोरी, 70 कि.ग्राम भार वर्ग में भरत सेन, 80 कि.ग्राम भार वर्ग में केतन कश्यप एवं टाइटल वर्ग में नरेश यादव (बीना) 80 कि.ग्राम भार वर्ग में चयनित किये गए । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अर्जुन पहलवान ने बताया की 12 एवं 13 तारीक को महादेव ट्रस्ट मैदान पोली पथर नर्मदा रोड, जबलपुर में टूर्नामेंट संपन होगा । प्रदेश सह सचिव कौशल सोनी कहा की सभा प्रतिभागियों की रहने, खाने एवं किराये की व्यवस्था भारतीय शैली कुश्ती संघ की रहेगी ।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया जी रहे ।
इसके साथ ही इस अवसर पर मगन पहलवान, सुरेश खलीफा, श्याम पहलवान , अभिषेक उपाध्याय, अशोक तिवारी, रमण मिश्रा, सोनू मराठा, अभिषेक साहू साथ ही टीम मेनेजर विनय पहलवान, निर्णायक मंडल में इन्द्रपाल सिंह ठाकुर, धर्मवीर यादव, नीलेश जैन, अभिषेक दुबे, बलराम पहलवान आनंद सोनी, रम्मू पहलवान आदि उपस्थित रहे ।