सागर का वर्षो पुराना पशु बाजार अब यहाँ नही लगेगा
सागर। नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के अनुसार बुधवार को पशु विचरण मुक्त क्षेत्र में राहतगढ़ बस स्टेण्ड के पास लगने वाले पशु बाजार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नगर दण्डाधिकारी जूही गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजौरिया, निगम उपायुक्त एस.एस.बघेल, पुलिस बल एवं नगर निगम अतिक्रमण दल के साथ राहतगढ़ बस स्टेण्ड पहुॅचकर सख्ती के साथ वहॉ लगने वाले पशु बाजार को बंद कराया गया और पशु विक्रेताओं के सख्त हिदायत दी गई कि अगले बुधवार से पशु बाजार को डेयरी विस्थापन स्थल पर पशु बाजार के लिये चिन्हित किये गये स्थान पर ही लगाया जाय अन्यथा संबंधित पशु विक्रेताओं के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी और पशुओं को जप्त किया जायेगा। इसके साथ ही कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व एफ.आई.आर.करायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि डेयरी विस्थापन योजना अंतर्गत सागर नगर निगम क्षेत्र को कलेक्टर एवं निगम परिषद द्वारा पषु विचरण मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है, अतः नगर निगम क्षेत्र में अब किसी भी प्रकार की डेयरियों का संचालन व पशु विक्रय बाजार संचालित नहीं किया जा सकता है। इसलिये पशु बाजार को डेयरी विस्थापन स्थल रतौना में ही जगह चिन्हित की गई है इसके बाबजूद भी अगर कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जायेगी।