सागर पुलिस ने मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा
सागर। बहेरिया थाना पुलिस और गौरक्षकों की टीम ने हाईवे पर घेराबंदी कर मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर नागालैंड पासिंग है जो झांसी से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। कंटेनर में 60 मवेशी भरे हुए थे। मामले में पुलिस ने कंटेनर जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एएच 4000 में गोवंश की तस्करी की जा रही है। कंटेनर झांसी से नरसिंहपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही गौरक्षकों ने पुलिस के साथ कंटेनर की घेराबंदी की। एनएच-44 पर स्थित गुणा कटिंग के पास खड़े होकर कंटेनर को रोका तो ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन लेकर निकल गया। जिसका कार से पीछा किया। इसी बीच कंटेनर सड़क किनारे छोड़कर ड्राइवर भागने लगा। जिसे पीछा कर धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम हेमराज पिता मोहन सिह राजपूत निवासी श्योपुरिया बावड़ी जिला बूंदी राजस्थान होना बताया। कंटेनर खुलवाकर देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर गौवंश भरे हुए थे। मामले में बहेरिया पुलिस ने कंटेनर में भरे मवेशियों को नीचे उतरवाया।
कार्रवाई में कंटेनर से 60 मवेशी बरामद हुए हैं। जिन्हें सुरक्षित गौशाला भेजा गया है। वहीं उनका इलाज कराया गया है। मामले में पुलिस ने कंटेनर जब्त कर ड्राइवर हेमराज को गिरफ्तार किया और थाने लाई। जहां आरोपी के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।