MP : गणतंत्र दिवस का उल्लास, संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
भोपाल। गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को भोपाल में कई जगह तिरंगा फहराया गया। सरकारी कार्यालयों सहित पार्क और कॉलोनियं सहित कई सार्वजनक स्थानों पर झंडावंदन हुआ। शहर के सभी स्कूल और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राजधानी में सबसे पहले भोपाल जिला पंचायत कार्यालय में झंडावंदन हुआ। रामकुंवर गुर्जर ने झंडावंदन किया। इस मौके पर सीईओ ऋतुराज सिंह भी मौजूद रहे। भोपाल कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर अन्य अधिकारी और कमर्चारी मौजूद थे।