BMC में गणतंत्र दिवस की धूम, अयोध्या राम मंदिर की रंगोली बनाई गई

BMC में गणतंत्र दिवस की धूम, अयोध्या राम मंदिर की रंगोली बनाई गई

सागर। बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा अयोध्या राम मन्दिर की बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ आर एस वर्मा अधिष्ठाता द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई ।

उसके उपरांत चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक डॉ रमेश पांडे द्वारा उपस्थित समस्त चिकित्सा शिक्षकों , स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया एवं उनके द्वारा चिकित्सालय में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

उसके उपरांत अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा द्वारा अपने उद्दबोधन में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद किया,उन्हे नमन किया। साथ ही संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए उनके द्वारा बनाये गए विशाल संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उक्त उपरांत उनके द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे चिकित्सीय कार्य मरीज के हित के कार्य एवं अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी गई एवं चिकित्सा महाविद्यालय की भावी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई ।

चिकित्सा महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर है आज चिकित्सा महाविद्यालय के 16 विभागों में 60 पीजी सीट पर अनुमति प्राप्त है एवं 125 एमबीबीएस सीट पर प्रतिवर्ष स्टूडेंट्स का प्रवेश होता है इसके अलावा 120 बीएससी नर्सिंग छात्राएं एवं 180 सीट पर पैरामेडिकल छात्र छात्राओं के प्रवेश होते हैं । इस प्रकार चिकित्सा क्षेत्र से सम्बधित मूलभूत विषयों के समस्त पाठ्यक्रम चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित हैं। अभी तक बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा 900 चिकित्सकों को तैयार किया जा चुका है जो देश प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

इस अवसर पर अधिष्ठाता द्वारा कहा गया कि यह सब सभी के सामूहिक प्रयास के कारण ही संभव हुआ है इस अवसर पर उनके द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम अधिष्ठाता डॉ एस सी तिवारी को भी याद किया गया एवं उनके द्वारा किये गए कार्यो को भी याद किया।

उनके उद्धबोधन उपरांत एमबीबीएस एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं श्री राम प्रभु पर गीत का गायन किया गया एवं भारत माता की आरती की गयी तथा अंत मे राष्ट्रगीत का गायन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ उमेश पटेल द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारीगण, चिकित्सा शिक्षकों, नर्सिंग staff, paramedical staff एवं उपस्थित अन्य समस्त स्टाफ तथा hites staff का आभार प्रदर्शन किया गया तथा मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top