खुरई में 3 दिवसीय डोहेला महोत्सव की तैयारियां शुरू, प्रसिद्ध पार्श्व गायक, गायिकाएं देंगी प्रस्तुति
सागर। डोहेला महोत्सव-2024 के पहले दिन 14 जनवरी 2024 की प्रस्तुति पार्श्व गायक शान (शानतनु मुखर्जी) देंगे। शान ने सारेगामापा जैसे कार्यक्रमों को होस्ट किया है। कार्यक्रम के दूसरे दिवस यानी 15 जनवरी को पार्श्व गायिका निखिता गांधी अपनी प्रस्तुतियां देंगी। कार्यक्रम के तीसरे दिवस में पार्श्व गायिका तुलसी कुमार अपनी प्रस्तुति देंगीं। तुलसी कुमार भारत की प्रसिद्ध टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्व. श्री गुलशन कुमार की बेटी हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 500 लोग सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
ज्ञातव्य है कि खुरई के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रतिवर्ष खुरई के किला मैदान पर भव्य रूप में डोहेला महोत्सव आयोजित किया जाता है। मकर सक्रांति पर आयोजित होने वाले प्रसिद्ध तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विगत दिवस पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई में अधिकारियों के साथ बैठक कर डोहेला महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।