MP: नौगांव पुलिस की मनमानी, अब चोरी की FIR करने भटक रहें ग्रामवासी

चोर चुस्त और नौगांव पुलिस सुस्त, नौगांव थाना प्रभारी की निष्क्रियता के चलते एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी, मामला दर्ज करने में मनमानी

सुबह 10 बजे से FIR दर्ज कराने के लिए बैठे पीड़ितों ने कहा प्रभारी ने नही लिखी FIR, थाने से भागया, थाने के बाहर खड़े पीड़ितों ने क्या कहा आप खुद सुने

छतरपुर। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार अपराधियों के लिए सख्त नजर आ रही हैं वही लोकहित में अनेकों कदम उठा रही सरकार ने गांव गरीब किसानों के लिए योजनाओं और सहूलियतों का रास्ता खोल दिया हैं। पर सरकार के सरकारी अधिकारियों में कुछ अधिकारी मोहन सरकार पर बट्टा लगाने उतारू हैं ऐसा प्रतीत हो रहा हैं ताजा मामले में

छतरपुर के नोंगांव थाना प्रभारी की निष्क्रियता और मनमानी के चलते एक ही रात में ग्राम मुकरवा में तीन घरों में लाखों की चोरी, चोरी की एफआईआर दर्ज करने के लिए ग्रामीण सुबह से नौगांव थाने में बैठे, फिर भी थाना प्रभारी ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ितों ने थाना प्रभारी सतीश सिंह पर लगाये FIR न लिखने और थाने से भगाने के आरोप पीड़ितों ने कहां की सुबह 10:00 बजे से चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए बैठे है लेकिन थाने में उनकी FIR लिखने की वजाए उन्हें थाने से भगा दिया।

गौरतलब हैं कि टीआई सतीश सिंह की कार्यप्रणाली अनेकों मामलों में संदेहास्पद रहती आई हैं। कभी सागर जिले में लाखों के कथित चाँदी कांड में प्रमुख भूमिका के आरोप और SDOP द्वारा प्राथमिक जाँच सिद्ध तो वर्तमान में छतरपुर के ही नौगांव थाने में मनमानी के आरोप, बीते दिनों एक बड़े पाइप चोरी के मामलें में चोरी के माल सहित आरोपियों को छोड़ने के आरोपो के बीच सागर रेंज के IG से टीआई की लिखित शिकायत हुई हैं जिसमें बताया गया हैं कि कुछ वीडियो भी प्रस्तुत हैं जिसमें बड़ा खुलासा हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top