मंदिर पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत, झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मंदिर पहुंचे मंत्री गोविंद राजपूत, झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

श्री रामलला के स्वागत में हर मंदिर, शहर, घर आंगन हो साफ स्वच्छ: गोविंद सिंह राजपूत 

सागर। रविवार को सागर के प्राचीन भतेश्वर मंदिर पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिसर में साफ सफाई एवं झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया है जिसका असर पूरे देश सहित छोटे छोटे गांव में भी दिख रहा है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। जिसको लेकर हम सब अपने अपने आस पास क्षेत्र के मंदिरों में भी साफ सफाई करें ताकि 22 जनवरी को रामलला के स्वागत में मंदिर, शहर, हर घर आंगन साफ और स्वच्छ रहे। प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हमें इस तरह मनाना है कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये। उन्होंने शहरवासियों का आवाहन करते हुये कहा कि 22 जनवरी को सभी शहरवासी अपने घर में दीवाली जैसा उत्सव मनायें। मंत्री श्री राजपूत द्वारा सीताराम रसोई में भोजन प्रसादी वितरण कर सभी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर नगर निगम महापौर संगीता तिवारी, सुखदेव मिश्रा, जगन्नाथ गुरैया, पार्षद रूपेश यादव, रामेश्वर नामदेव, अनिल श्रीवास्तव, पप्पू फुस्केले, विक्रम सोनी, सिद्धार्थ पचौरी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top