सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के साथ घटित घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा

सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के साथ घटित घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा

सागर। विगत दिनों उज्जैन में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा साथ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े फोड़ और अमानवीय तरीके से प्रतिमा पर ट्रेक्टर,लाठी से प्रतिमा पर तोड़े फोड़ करने के विरोध में कुर्मी क्षत्रिय समाज सागर ने आज मकरोनिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हो कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी स्वजातीय बंधु महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए सरदार पटेल अमर रहें बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर अमर रहें नारों के साथ कमिश्नर कलेक्टर आफिस के लिए कूच किया।  ज्ञापन में सभी स्वजातीय बंधुओं ने आग्रह किया कि भविष्य में महापुरुषों की प्रतिमा के साथ ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति न हो।समाज के प्रदेशाउपाध्यक्ष विजय पटेल ने कहा कि सरदार पटेल किसी समाज विशेष के नहीं है सभी समाजों के महापुरुष हैं उज्जैन की घटना की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है आरोपियों की कोई जाति नहीं होती हैं उक्त घटना से सम्पूर्ण देश में रोष व्याप्त हैं भविष्य में किसी भी महापुरुषों की प्रतिमा के साथ ऐसी घटना घटित नहीं होनी चाहिए। नहीं तो कुर्मी क्षत्रिय समाज सम्पूर्ण भारत में जेल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास सी सी टी वी कैमरे लगाने की मांग की।   ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संतोष पटेल खारेतला, बबलू कपास्या रहली जनपद अध्यक्ष, कंछेदी पटेल, हरगोविंद कुर्मी,तुलसीराम कुर्मी,जाहर कुर्मी,जानकी प्रसाद चौधरी, भूपेंद्र पटेल, जिलेन्द्र पटेल,शालक राम पटेल, मुकेश पटेल, आशु पटेल ,पहलाद पटेल ,संजय कुर्मी ,विनोद कुर्मी ,चंद्रभान कुर्मी ,महेश पटेल, हल्लेभाई कुर्मी ,दयाराम पटेल ,द्वारका पटेल ,घनश्याम पटेल ,जितेंद्र पटेल, दुलीचंद पटेल, रम्मू कुर्मी ,राजेश कुर्मी, एड हरदास कुर्मी,विक्रम पटेल, राकेश कुर्मी ,नीरज कुर्मी ,एडवोकेट पवन, पटेल गोपाल लंबरदार, अशोक चौधरी, विशाल पटेल, रामराज चौधरी, महेश छुल्ला, अरविंद चौधरी, महेंद्र पटेल मुकेश पटेल, नंदराम पटेल, जितेंद्र पटेल, कंछेदी पटेल, रितेश पटेल, रामस्वरूप कुर्मी, एडवोकेट रोशन कुर्मी, एडवोकेट मोहित कुर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top