किड्जी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने जाना नई टेक्नोलॉजी के बारे में
सागर। टाटा क्रोमा शोरूम में आयोजित हुई किड्जी प्रीस्कूल के बच्चों की फील्ड ट्रिप।
बच्चों को दी गई नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के बारे में जानकारी, किड्जी प्री स्कूल, तिली रोड के द्वारा बच्चों को नई टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेक्ट्स के बारे में जानकारी देने के लिए मकरोनिया स्थित टाटा क्रोमा शो रूम पर विजित कराया गया। बच्चों को नई टेक्नोलॉजी के उपकरणों और उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही शॉपिंग मॉल किस तरह से काम करते है इनकी कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई।
टाटा क्रोमा सागर ब्रांच के मैनेजर अनिल कुमार मिश्रा ने बच्चों को ई वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टाटा ग्रुप ईवेस्ट मैनेजमेंट पर निरंतर कार्य कर रहा है, जिससे ग्लोबल वार्मिग जैसे खतरों को कम किया जाए।
किडजी प्रीस्कूल सागर शहर में विगत 8 सालों से प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दें रही है ,यहां बता दे की किडजी जी लर्न लिमिटेड के द्वारा संचालित प्री स्कूल श्रंखला है जिसकी वर्तमान समय में भारत में 2000 से ज्यादा संस्थाएं संचालित हैं।
किड्जी के संचालक शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के मन में उत्सुकता पैदा करने व दुनिया का व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए समय समय पर बच्चों को फील्ड ट्रिप के माध्यम से विद्यालय से बाहर ले जाया जाता है। जहां इन्हे व्यवहारिक ज्ञान और दैनिक जीवन में होने वाले नित नए आधुनिक परिवर्तनों से अवगत कराया जाता है।
फील्ड ट्रिप के दौरान बच्चों की सुरक्षा, सहूलियत और सुविधा का विशेष ध्यान रखने में प्राचार्य अनुश्री श्रीवास्तव, सृष्टि एवं शिवानी शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।