BMC परिसर में चोरी व अन्य मामलों के चलते उनका निजी प्रबधंन सामने आया

BMC परिसर में चोरी व अन्य मामलों के चलते उनका निजी प्रबधंन सामने आया

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के आवासीय परिसर में निवासरत अधिकारी कर्मचारियों के लिए आज बड़ा दिन था। लंबे समय से बीएमसी के आवासीय परिसर में निवासरत अधिकारी कर्मचारी चोरी की घटनाओं से, अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश से एवं आवारा मवेशियों, कुत्तों से परेशान थे।।निवासरत वृद्ध जनों और बच्चों के लिए कुत्ते परेशानी बनते जा रहे थे
बीएमसी वेलफेयर एसोसिएशन के निवेदन पर बीएमसी के डीन डॉक्टर आर एस वर्मा ने समस्या का निराकरण करते हुए आवासीय परिसर को तार फेंसिंग, गेट और बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षित करा दिया है आने जाने वाले लोगों की एंट्री होगी, सतत कैमरे से निगरानी होगी साथ ही परिसर में काम करने आने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा

आज बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा ,अधीक्षक डॉक्टर रमेश पांडे ने बीएमसी के आवासीय परिसर के द्वार का आधिकारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर बीएमसी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रविकांत अरजरिया , सचिव अमित बाथम ,उपाध्यक्ष डॉ रीमा गोस्वामी ,डॉक्टर सत्येंद्र उइके ,डॉ अमर गंगवानी, डॉक्टर अरोड़ा, डॉ मनीष जैन, डॉ एसपी सिंह ,डॉ अंजली विरानी पटेल ,सुनील जैन, प्रशांत झरिया,अजीत त्रिपाठी,दिनेश साहू, एवं अन्य फैकल्टी व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। परिसर के सभी सदस्यों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए डीन डॉक्टर आर एस वर्मा एवं प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमेश पटेल ने बताया कि बीएमसी में कई सदस्य अपने परिवार व छोटे बच्चों को रात्रि में अकेला छोड़कर ड्यूटी पर जाते हैं, परिसर अब सुरक्षित हो जाने से सभी चिकित्सक और अधिकारी कर्मचारी कॉलेज और अस्पताल में अपनी सेवाएं निश्चिंत होकर दे सकेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top