पूर्व मंत्री ने कलेक्टर, एसपी के साथ किया डोहेला महोत्सव स्थल का निरीक्षण
सागर। पूर्व मंत्री एवं खुरई के विधायक भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ डोहेला महोत्सव स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई में डोहेला महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुंदेली परंपरा के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई में प्रथम बार आ रहे हैं और उनका स्वागत बुंदेली परंपरा के साथ अभूतपूर्व तरीके से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है एवं स्थानीय स्तर पर समितियां तैयार की गई हैं, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जो तैयारी की जाना है वह लगभग पूर्णता की ओर है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की डोहेला महोत्सव के तीनों दिन समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे एवं मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड पर आवश्यक वेरिकेडिंग व अन्य व्यवस्थाएं की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आगमन के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं एवं ड्रोन कैमरा के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जा रहा है। मेडिकल, फायर सेफ्टी और बाक़ी तमाम व्यवस्थाएँ चाक चौबंद रहेंगी। जो बड़े बड़े गायक, कलाकार खुरई आ रहे हैं उन सबका हार्दिक अभिनंदन करते हुए उनका विशेष स्वागत होगा।