16 जनवरी से शुरू होने वाली सांसद एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 की वृहद तैयारी, बैठक संपन्न
सागर। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक खेल परिसर,सागर में आयोजित होने वाली सांसद एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 की वृहद तैयारी बैठक प्रतियोगिता के आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में आज सांसद कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रतियोगिता को भव्य एवं सफल बनाने के लिए समिति सदस्यों के दायित्व तय कर पंजीयन समिति, मैदान व्यवस्था समिति, मार्च पास्ट समिति, भोजन एवं पेयजल समिति, टेंट मंच व्यवस्था समिति, पुरस्कार/प्रमाण पत्र वितरण समिति, अतिथि व्यवस्था एवं स्मृति चिन्ह समिति, चिकित्सा समिति, खेल विभाग से संपर्क समिति, आवास व्यवस्था समिति, मैराथन समिति का गठन कर प्रभारी नियुक्त किए गए.
बैठक में दिनांक 18 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए नगर के मार्गों पर समस्त पार्षदगणों एवं नागरिकों से पुष्प वर्षा करने एवं उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर सांसद
राजबहादुर सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तर्ज पर सागर संसदीय क्षेत्र में “विकसित भारत संकल्प के लिए दौड़ेगा साग” विशाल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का सामूहिक प्रयास है।
बैठक में लक्ष्मण सिंह,राजाराम सैनी, रमन दुबे,राजेश सैनी, निकेश गुप्ता, नरेश यादव, राजेश केशरवानी,बबलू कमानी, संयोजक मंगल यादव,शालीन सिंह, सुनील केशरवानी,अनिल जैन नैनधरा, राजेश पंडित, पप्पू श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, पप्पू गर्ग, कमलेश सोनी, सोमेश जड़िया, शैलू जैन,पप्पू सैनी, घनश्याम मिश्रा, राजेंद्र बन्नाद, सचिन दुबे, गोलू साहू, संजय दुबे, बसंत सोनी, उपेंद्र राजपूत, आकाश श्रीवास्तव, दीपक रैकवार, गोलू श्रीवास्तव,आनंद विश्वकर्मा, योगेश पनया, राम मिश्रा,अशोक कनौजिया,आदेश दीक्षित, रघुनंदन सैनी सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।
चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर- 9302303212