संभागायुक्त डा. रावत ने सीएम राइज के भवन का निरीक्षण कर,छात्र-छात्राओं से चर्चा की

संभागायुक्त डा. रावत ने सीएम राइज के भवन का निरीक्षण कर,छात्र-छात्राओं से चर्चा की

सागर। संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत बंडा भ्रमण के दौरान सीएम राइज विद्यालय पहुंचे, जहां 38 करोड़ रू. की लागत से तैयार किये जा रहे स्कूल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री संदीप परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त डा. रावत ने कहा कि निर्माणाधीन भवन 18 माह की समय-सीमा में पूर्ण किया जाए एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि भवन की खिड़की, दरवाजे मानक गुणवत्ता के साथ लगाये जाएं एवं बिजली की फिटिंग भी मानक के अनुसार हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि यह भवन पीढ़ियों के लिए तैयार हो रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बदश्ति नहीं की जाएगी। संभागायुक्त डा. रावत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि आपकी पढाई कैसी चल रही है एवं वार्षिक परीक्षा कब है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को पूरा मन लगाकर पढ़ाई करना है और आगे बढकर जिले का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि कही भी अध्ययन कार्य में कठिनाई आती तो तत्काल बताएं, जिससे की कार्यवाही की जा सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top