तालाब में मिला शव, कमर में रस्सी बंधी गले पर धारदार हथियार के निशान
सागर। बहरोल थाना के पिड़रुआ ग्राम में शनिवार को एक युवक का शव तालाब में मिला है। शव के कमर में रस्सी बंधी मिली और गले पर धारदार हथियार के निशान थे पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव को तालाब में फेंका गया था। वारदात की सूचना पर बहरोल और बरायठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया है। बहरोल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक- पिड़रुआ में सगोरिया रोड स्थित तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह तालाब पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी में उतराता शव देख पुलिस को सूचना दी। बहरोल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान 35 वर्षीय तुलसी पिता रामदीन प्रजापति निवासी पिड़रुआ के रूप में हुई। मृतक के गले में धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। उसकी कमर पर रस्सी बंधी हुई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने एक बोरे में पत्थर भरकर कमर से रस्सी बांधकर उसे तालाब में फेंका था। हमलावर शव को पानी में ठिकाने लगाने की कोशिश में थे, लेकिन शव फूलने के बाद ऊपर आ गया। शनिवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि पिड़रुआ के तालाब में युवक का शव मिला है। मृतक के गले पर चोटों के निशान हैं। कमर में पत्थर बांधकर शव तालाब में फेंका गया था। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। बहरोल थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। परिजन के बयान लिए जा रहे हैं।