अवैध शराब के विक्रय पर की जा रही है लगातार कार्रवाई
सागर। अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में ग्राम कंधेली एवं मकरमपुर पर दबिश दी गई। दबिश दौरान 2 स्थानो 34 पाव देशी मदिरा मसाला जब्त की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत कुल 2 प्रकरण पंजीबद्व किये गये। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक खुरई सियाराम चौधरी, आरक्षक प्रदीप दुबे, दीपक शाक्य सम्मिलित रहे।
इसी प्रकार बंडा विधान सभा क्षेत्रांतर्गत 4 स्थानो पर विधिवत दविश दी गयी शाहगढ वार्ड क्रमांक-15, 04 ली. हाथभट्टी कच्ची मदिरा, ग्वाल बाबा मुहल्ला ग्राम अमरमऊ नहर किनारे लगभग 400 ली. महुआ लहान और 06 ली हाथभट्टी कच्ची मदिरा, पटेल ढाबा अमरमऊ 15 पाव देशी मदिरा, इमलाखेडा यादव ढाबा थाना छानबीला 18 पाव देशी मदिरा मसाला में स्थित विविध स्थलों पर दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम प्रकरण पंजीबद्व किये गये। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त प्रभारी बंडा श्री डी.के. सिंह , आबकारी आरक्षक सतीश सिंह, साहिल अग्रवाल, आरती पटेल, नगर सैनिक प्रेम कुमार राय, प्राण सिंह सम्मिलित रहे।