मध्य क्षेत्र कुलपति समागम में अनुसंधान तथा अभिनव विकास योजनाओं पर हुआ मंथन

परस्पर सहयोग एवं समन्वय से ही खुलेंगी उत्कृष्ट शोध की राहें- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता
मध्य क्षेत्र कुलपति समागम में अनुसंधान तथा अभिनव विकास योजनाओं पर हुआ मंथन

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता भारतीय विश्वविद्यालय संघ, मध्य क्षेत्र के कुलपतियों की वार्षिक बैठक में सम्मिलित हुईं. यह बैठक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में दिनांक 18-19 जनवरी 2024 को संपन्न हुई. आयोजन के मुख्य थीम ‘अनुसंधान का पोषण और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र’ के सत्र ‘अनुसंधान के लिए नवीन वित्त पोषण मॉडल’ पर परिचर्चा के दौरान उन्होंने अपना वक्तव्य देते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।


प्रो. गुप्ता ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वैश्विक परिदृश्य में अनुसंधान के लिए किसी भी शैक्षणिक संस्थान में केन्द्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला एक महत्वपूर्ण सह इकाई के रूप में ना वरन शोधार्थियों के लिए अपितु अनुसंधान में रूचि रखने वाले एवं पठन-पाठन से जुड़े हुए शिक्षाविदों, शिक्षकों के लिए भी महत्वपूर्ण इकाई होती है। आज भारतीय संस्थानों में भी विदेशी संस्थानों की तर्ज पर केन्द्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाएँ विकसित की जा रही हैं। इन प्रयोगशालाओं में अत्याधुनिक विश्लेषणात्मक और उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण जो एक समय अनुपलब्ध थे वे सहज उपलब्ध हैं एवं शोधार्थी एक ही स्थान पर इन उपकरणों के माध्यम से अपने शोध कार्य को संपन्न कर रहे हैं। आज देश में इन केन्द्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाओं में यू.जी., पी.जी., पीएच.डी. और अन्य प्रोजेक्ट के छात्रों को अनुसंधान में सहायता के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी सेवाएं प्रदान करने के लिए योग्य कर्मियों को रखा जाता है। इस प्रकार की सुविधा अनुसंधान की दक्षता को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के स्तर पर बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली का यह उद्देश्य रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी संस्थाओं को विकसित किया जाए एवं उन्हें पर्याप्त अनुदान प्रदान किया जाये जिससे ये शैक्षणिक संस्थान शोधार्थियों को उनके शोध में आने वाली समस्याओं, दुर्लभ पाठ्य सामग्रियों एवं अनुसंधान आनुषांगिक सामग्रियों के लिए न केवल परामर्श देने की भूमिका में रहें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top