भोपाल स्वच्छतम राजधानी,सबसे स्वच्छ राज्यों में मप्र दूसरे स्थान पर
भोपाल। स्वच्छ सर्वे के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी शामिल हुई।
स्वच्छता रैंकिंग में मप्र को दूसरे सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला है। महाराष्ट्र इस मामले में पहले नंबर पर आया है। प्रदेश भर में आम लोगों से मिली प्रतिक्रिया (फीडबैक), स्वच्छता को लेकर प्रदेश भर में चलाई गई परियोजनाएं, बजट आवंटन आदि के आधार पर प्रदेशों की स्वच्छ रैकिंग तय की जाती है।
स्वच्छ राज्यों में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर रहा। पिछले साल मप्र को देश का सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया था, वहीं छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर था। इस तरह दोनों राज्यों की रैंकिंग एक-एक पायदान गिरी है। भोपाल को देश की स्वच्छतम राज्य राजधानी का खिताब मिला है। भोपाल ने पिछले साल भी यह तमगा हासिल किया था।
भोपाल पांचवां सबसे स्वच्छ शहर
भोपाल को देश का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है। महापौर मालती राय के साथ नगर निगम कमिश्नर फ्रेंक नोबल ए ने राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। पिछले साल भोपाल देश के सबसे स्वच्छ शहरों में छठवें नंबर पर रहा था। वहीं वर्ष 2017 और 2018 में लगातार दो साल देश में दूसरी रैंक हासिल की थी। सफाई मित्रों में खुशी की लहर, ननि अध्यक्ष ने बजाया ढोल
देश के शीर्ष 05 स्वच्छ शहरों की सूची में भोपाल के शामिल होने पर राजधानी में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मिलकर जश्न मनाया। माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय में सफाई कर्मचारी एकत्र हुए और एक-दूसरे को बधाई दी। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सफाई मित्रों का मुंह मीठा कराया। इस मौके व वह ढोल बजाते हुए खुशी से नाचते नजर आए।
01 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के नौरोजाबाद को फास्ट मूविंग सिटी का पहला और अमरकंटक को दूसरा पुरस्कार मिला। प्रदेश के बुदनी शहर को पश्चिम क्षेत्र में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मप्र का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया।