TI सतीश सिंह का एक ओर कारनामा, हाईकोर्ट ने FIR खारिज कर तल्ख टिप्पणी की

TI सतीश सिंह का एक ओर कारनामा, हाईकोर्ट ने FIR खारिज कर की तल्ख टिप्पणी

MP: सागर में KCC कम्पनी पर लगे सारे आरोप निकले झूठे, हाईकोर्ट ने दिया फैसला, सांच को आंच नही जी हां कहते है सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही ऐसा ही कुछ सागर के एक चर्चित केस में सामने आया है जहाँ तथाकथित नेताओं के इशारे पर पुलिस ने झूठा केस बना दिया और बिना कुछ सोचे समझे FIR दर्ज कर डाली, सूत्र बताते हैं इस सब के बीच एक बिचौलिया कोई एक्टविस्ट टाइप का था जो ऐसे मामलों में प्रायः देखा जाता है और अपना उल्लू सीधा करके दूर खड़ा हो जाता है अब अधिकारी फंसे या कोई उसे लेना देना नही होता!

यह था बनाया हुआ मामला

दरअसल सागर जिले में kcc कम्पनी ने सड़क निर्माण का काम लिया था और वह भापेल से जैसीनगर तक सड़क का निर्माण कर रही थी इस दौरान Kcc ने रोहित शर्मा की रेडकॉन कम्पनी को काम दिया और रोहित शर्मा ने धर्मवीर से प्लांट का एग्रीमेंट किया बाद में रेडकॉन आधा अधूरा काम छोड़ कर कंपनी से बहुत सारा पैसा लेकर भाग गई। धर्मवीर और कुछ स्थानीय लोगों ने रोहित शर्मा के खिलाफ पैसों के लेनदेन को लेकर मोतीनगर थाना में मामला दर्ज करवा दिया जिसमे kcc को भी आरोपी बनाया गया जबकि नियम के हिसाब से कम्पनी का कोई लेना देना नही था और इस मामले पर हाईकोर्ट ने ने मामलें को सिरे से रद्द कर दिया और पुलिस को मुंह की खानी पड़ी इस मामले में हुई पुलिस की फजीहत।

आधे अधूरे सड़क को पूरा करने kcc ने फिर से काम शुरू किया और नियमानुसार धर्मवीर से प्लांट खरीदा फिर सड़क निर्माण पूरा किया लेकिन इसी बीच तत्कालीन मोतीनगर थाना निरीक्षक सतीश सिंह ने कथित रूप से सांठगांठ कर kcc के मालिक हरियाणा से निर्दलीय विधायक बलराज सिंह कम्पनी का काम देख रहे हाशिम खान और सागर के महेंद्र सिंह के खिलाफ मोतीनगर थाना में FIR दर्ज करवा दी जबकि पूरा मामला पड़ोसी थाना जैसीनगर क्षेत्र की सीमा में आता है हालांकि थाना प्रभारी सतीश सिंह पर दूसरे थाना क्षेत्रों में हस्तक्षेप करने के आरोप लगते रहे है और उन्हें जांच का सामना भी करना पड़ा।
सागर के इस हाईप्रोफाइल मामले में अब हाईकोर्ट ने मामला ही रद्द कर दिया है बिना कोई जांच किये FIR दर्ज करना कूटरचित दस्तावेजों से केस को मजबूत करना इतना ही नही तत्कालीन मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह को यह मामला महंगा पड़ सकता है कोर्ट ने इस पूरे मामले में फैसला देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया है सभी को आरोप मुक्त करते हुए फैसले में स्पष्ट लिखा है कि यदि पीड़ित चाहे तो FIR दर्ज करवाने बाले धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी सतीश सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते है।
वही पूरे मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि जिस तरीके से हमे बदनाम किया गया है उसका सबक निरीक्षक सतीश सिंह, ( वर्तमान में छतरपुर में पदस्थ) विवेचक कानूनी कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि TI सतीश सिंह पर सागर में विभिन्न थानों में पदस्थापना के दौरान अनेक जांचे चली कुछ जांचे अब भी जारी बताई गई हैं इसी में एक कथित चाँदी कांड मामला भी सुमार हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top