लंबे समय से रेत अवैध निकासी पर प्रशासन की कार्यवाई, वोट तोड़ी मशीन जप्त
सागर। समस्त प्रकार के माफिया पर कार्रवाई के निर्देश के बाद कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देष पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज बीना में अनुविभागीय अधिकारी बीना देवेंद्र प्रताप सिंह एवं एसडीओपी प्रशांत सुमन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते हुए एक वोट को मौके पर नष्ट किया गया। जबकि पोकलेन मशीन को जप्त किया गया है।
एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीना तहसील के लाखहार ग्राम में बेतवा नदी घाट में अवैध उत्खनन की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्य कार्यवाही करते हुए एक वोट को मौक़े में नष्ट किया गया। पोकलेंन मशीन ज़ब्त की गई और 2 ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाये जाने पर ज़ब्त किया गया । कार्यवाही में तहसीलदार बीना, थाना प्रभारी भानगढ़ एवं पुलिस बल मौजूद रहा।