रेत का अवैध परिवहन करते 6 ट्रैक्टर ट्राली जप्त
दतिया। जिले में रेत को लेकर अभियान चलाते हुए पुलिस ने अलग-अलग जगहों से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर छह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवरों पर रेत चोरी का प्रकरण दर्ज किया। जानकारी के अनुसार एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके चलते सरसई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना दस्तावेज के पाए जाने पर जब्त किया गया।
साथ ही आरोपी सुरेंद्र पुत्र शिरोमणि निवासी सड़वारा पर चोरी व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं भांडेर पुलिस ने बायपास चौराहा से ऋषि पुत्र रमेश यादव निवासी भांडेर, रामगढ़ से मनोज पुत्र रामप्रसाद दोहरे और बेरछ से दिलीप पुत्र बलवीर दोहरे से तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर चोरी का प्रकरण दर्ज किया। इधर डीपार थाना पुलिस ने गौशाला के पास दबिश देकर शिवराज पुत्र माधव सिंह परिहार निवासी बडेरा जिला भिंड और डीपार गोशाला के पास से ही प्रमोद पुत्र विशुनलाल बघेल निवासी धनपीपरी से रेत से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत का परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किए गए