अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत 4 का इलाज जारी

अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत 4 का इलाज जारी

दतिया। गोली लगने से घायल हुए एक और युवक की शुक्रवार देर शाम झांसी अस्पताल में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दतिया भेजा गया है। वहीं, हमले में घायल 4 युवकों का अभी इलाज चल रहा है। बड़ौनी पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। अभी सभी आरोपी फरार हैं।भदौरिया की खिड़की निवासी ऋषभ (21) पुत्र रामलाल चंसौरिया बुधवार रात 9 से 9.30 बजे दोस्तों के साथ बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्वालियर-झांसी हाईवे स्थित पठान (फौजी) ढाबे पर खाना खाने गया था। यहां इनका दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें ऋषभ चंसौरिया को दो गोलियां लगीं।

पहली गोली पीठ की तरफ से लगी और पेट की तरफ से निकली, जबकि दूसरी गोली पेट के बगल में लगी, जिससे खून की धार बहने लगी। इसके बाद भी ऋषभ ने पेट पर गमछा बांधकर बाइक को स्टार्ट किया और अपने दो अन्य घायल साथियों को बाइक पर बैठाया और ढाबे से तीन किमी दूर जिला अस्पताल आया।

अस्पताल में आकर उसने स्टाफ को बताया कि उसे गोलियां लगी हैं। आनन-फानन में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और झांसी रेफर कर दिया।

झांसी में जनजीवन अस्पताल में बड़ौनी पुलिस को बयान दिए, इसके बाद उसकी मौत हो गई। ऋषभ की तरफ से ही पुलिस ने एफआईआर लिखी और आरोपी सजल शर्मा निवासी बुंदेला कॉलोनी, शंकर यादव निवासी दतिया और पांच अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया।

गोली लगने के बाद झाड़ियों में छिपे रहे घायल आरोपी सजल, शंकर व उसके साथियों ने ऋषभ चंसौरिया व उसके दोस्तों पर भागते समय पीछे से फायरिंग की। ऋषभ के दोस्त विपिन साहू का आरोपियों ने मारपीट कर पैर तोड़ दिया।

आरोपियों के हमले से घायल दो युवक गोली लगने के बाद अंधेरे में झाड़ियों में ही छिप गए थे। कुछ देर बाद ही बड़ौनी पुलिस पहुंच गई। बड़ौनी पुलिस ने टॉर्च के अंधेरे से ढाबा व उसके आसपास झाड़ियों में तलाशी की तो दो युवक वहां गंभीर हालत में छिपे नजर आए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

ऋषभ ने बयान में यह बताया भदौरिया की खिड़की निवासी मृतक ऋषभ पुत्ररामलाल चंसौरिया ने मृत्यु पूर्व दिए बयानों में पुलिस को बताया कि वह बुधवार को रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने दोस्तों पुष्पेंद्र वर्मा, सुदर्शन उर्फ राधे यादव, शेखू तिवारी, आर्यन शर्मा, समर्थ लिटौरिया, विपिन साहू और जयप्रताप राजा चौहान के साथ पठान ढाबे पर खाना खाने गए थे। सभी लोग खाना खा रहे थे।

खाना खाने के बीच में ही ऋषभ उठकर ढाबा के पास रखी गुमटी पर पहुंचा और दुकानदार से सिगरेट ली। ऋषभ के पास नगद रुपए नहीं थे तो उसने दुकानदार से क्यूआर कोड से पैसे देने को कहा। दुकानदार बोला कि मेरे पास नहीं है।

गुमटी पर खड़े दूसरे लड़के ने ऋषभ से कहा कि मेरे मोबाइल पर कर दो। ऋषभ ने उस लड़के से कहा कि मैं तुम्हारे मोबाइल पर क्यों कर दूं। इसी बात का ऋषभ और उस लड़के का झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद ऋषभ ढाबे के अंदर चला गया और खाना खाया।

इधर, आरोपी लड़के ने अपने दोस्तों को फोनकर दिया। खाना खाने के बाद जैसे ही ऋषभ दोस्तों के साथ जाने लगा तभी बुंदेला कॉलोनी निवासी सजल शर्मा, शंकर यादव निवासी गोविंदपुर समेत चार-पांच अज्ञात युवक आ गए।

यह देख ऋषभ और उसके दोस्त भागने लगे। पीछे से आरोपियों ने गोलियां चलाईं, जिससे चार लोग गोली लगने और एक मारपीट में घायल हो गया। यह वारदात ढाबा प्रांगण में ही स्थित शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top