कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्र कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम पहुंचे

कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्र कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम पहुंचे

जीपीएस लगे कन्टेनर वाहन से किया गया परिवहन

सागर। कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को जिला कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम के लिए किया गया रवाना। डाक मतपत्रों को जीपीएस लगे कन्टेनर वाहन से परिवहन किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक सुनील कुमार कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी अभिकर्ता रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशों के तहत जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं प्रेक्षकों, सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से निकालकर शास. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम भेजा गया। संपूर्ण प्रकिया की वीडियोग्राफी कराई गई। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के स्ट्रांग रूम से 3 दिसंबर को पुनः अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को निकालकर अलग-अलग विधानसभा मतगणना कक्षों में कड़ी सुरक्षा एवं वीडियोग्राफी के साथ भेजा जाएगा, जहां उनकी गणना होगी।

मतगणना दिवस में मतगणना स्थल पर जाने के लिए वाहन व्यवस्था

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 3 दिसंबर को शास. इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से संपन्न किया जाना है। मतगणना के लिए लगाये गये अधिकारी-कर्मचारी को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। रूट चार्ट के अनुसार सागर के मुख्य मार्गों पर मतगणना कर्मचारी (शासकीय सेवकों) को बस वाहनों की व्यवस्था विवरण

रूट चार्ट

बस क्रमांक 1 :- मोतीनगर चौराहा, राहतगढ़ बस स्टेण्ड ब्रिज, इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय, भगवानगंज अम्बेडकर मूर्ति, कबूला पुल (शनि मंदिर), स्टेशन, अप्सरा टॉकीज, राधा टॉकीज, जामा मस्जिद कटरा, तीन बत्ती, परकोटा, तीन मढ़िया बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट कार्यालय सागर, सिविल लाईन, मकरोनिया, इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज

बस क्रमांक 2 :- तीली राजघाट चौराहा, आगम पेट्रोलपंप तीली चौराहा, पोद्दार कालोनी, पुरानी तहसीली, यादव कालोनी, लाल स्कूल, डिग्री कॉलेज चौराहा, पहलवान बब्बा चौराहा, पीली कोठी, कालीचरण चौराहा, सिविल लाईन चौराहा, मकरोनिया, इंजीनियरिंग कॉलेज

उक्त दोनो बसे प्रातः 04ः30 बजे अपने निर्धारित रूट से मतगणना स्थल इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर के लिये रवाना होगी एवं मतगणना समाप्त होने के पश्चात् मतगणना स्थल से वापिस अपने गंतव्य के लिये रवाना होगी। सभी शासकीय सेवक निर्धारित समय पर पहुंचकर बस का लाभ ले सकते है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top