ट्रक ने मारी सामने से टक्कर ,बंडा नगर परिषद अध्यक्ष की कार हुई क्षतिग्रस्त

ट्रक ने मारी सामने से टक्कर ,बंडा नगर परिषद अध्यक्ष की कार हुई क्षतिग्रस्त

सागर। बंडा नगर परिषद के अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले की कार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार में सवार नप अध्यक्ष कुकरेले और उनके मित्र डॉ. गजेंद्र राय घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बंडा नगर परिषद अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले अपने दोस्त डॉक्टर गजेंद्र राय के साथ छतरपुर से कार में सवार होकर बंडा लौट रहे थे। तभी ग्राम क्वायला के पास सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं अध्यक्ष कुकरेले और डॉ. राय घायल हो गए। घटनाक्रम के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। सूचना पर बंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद नप अध्यक्ष घायल वैभवराज कुकरेले को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है। उनके पैर में गंभीर चोट आई है। घायल डॉ. गजेंद्र राय का इलाज सागर के निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में बंडा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। ट्रक की तलाश की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top