चुनाव परिणामों के बाद बुंदेलखंड में होगा पॉवर स्टेशन !

MP: चुनाव परिणामों के बाद बुंदेलखंड में होगा पॉवर स्टेशन !

MP: मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। चुनाव जीतने वाले मौजूदा मंत्री और कई नवनिर्वाचित सदस्यों की दिल्ली की भागमभाग से समर्थक अच्छी खबर सुनने बेताब हैं। बीजेपी केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम के नाम ऐलान के साथ संभावित मिनिस्टर के नामों की भी प्रतीक्षा हैं। ऐसे में पहले से कई बड़े चेहरे अपना जुगाड़ जमाने जुटे हैं। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी दिल्ली पहुंच गए। भार्गव प्रदेश में सबसे ज्यादा विधानसभा चुनाव जीतने वाले कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। 2018 में कमलनाथ सरकार के वक्त विपक्ष के नेता चुने गए थे। इस बार उनका नौवां चुनाव था और फिर बाजी अपने नाम की। सीनियरटी के हिसाब से नई सरकार में भार्गव को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चला है। बुंदेलखंड के सागर जिले में पिछली बार की तरह मौजूदा वक्त में भी बीजेपी की ताकत के तीन बड़े चेहरे हैं। गोपाल भार्गव के अलावा मंत्री भूपेन्द्र सिंह और गोविंद राजपूत हैं। केन्द्रीय राजनीति से प्रदेश की राजनीति में कदम रखने वाले भूपेन्द्र सिंह भी लगातार इलेक्शन जीत रहे हैं। सियासी कद के हिसाब से भार्गव और भूपेन्द्र सिंह के बीच नोंक-झोंक आम बात रही हैं। खबर है कि भूपेन्द्र सिंह भार्गव के पहले ही दिल्ली दो दिन पहले रवाना हो गए थे। जिसकी किसी को कानों-कान खबर नहीं रही। केन्द्रीय संगठन के सामने हाजिरी लगा रहे इन नेताओं की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि बीजेपी की जीत के सन्दर्भ में सौजन्य भेंट की गई। लेकिन सूत्र बताते है कि नई सरकार गठन के लिए जिस लाइन पर केन्द्रीय संगठन आगे बढ़ने की कोशिश में है, उसमें एक या दो डिप्टी सीएम की कुर्सी भी रखी जाएगी। यदि सीएम के रूप शिवराज सिंह को यदि फिर ग्रीन सिग्नल मिला तो डिप्टी सीएम की रेस में तोमर, प्रहलाद, गोपाल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और रीती पाठक भी हैं। यदि सीएम फेस बदला और तोमर-प्रहलाद या विजयवर्गीय में से किसी एक के नाम पर मुहर लगी, तो डिप्टी सीएम के तौर पर भार्गव का नाम और आगे आ जाएगा। वरना भार्गव को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी देने में भी संगठन कोई परहेज नहीं करेगा। भूपेन्द्र सिंह, राकेश सिंह समेत अन्य दिग्गजों के मंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ़ हैं। महिला और विंध्य का प्रतिनिधित्त्व बढ़ाने के नाते मंत्रिमंडल में रीती पाठक पहली पसंद होंगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top