स्कूल में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लें, जो अनुपस्थित मिलें उनका वेतन काटें : संभागआयुक्त डॉ वीरेंद्र रावत

स्कूल में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लें, जो अनुपस्थित मिलें उनका वेतन काटें : संभागआयुक्त डॉ वीरेंद्र रावत

सागर। संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लें और जो शिक्षक अनुपस्थित मिलें उनके वेतन में कटौती की जाए। परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक माह बचा है। इसीलिए शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षकों की नियमित और समय पर उपस्थिति के लिए वाट्स एप ग्रुप पर उपस्थिति ली जाए, जो किसी कारण से अनुपस्थित मिले उनके वेतन की कटौती की जाए। संभाग के सभी जिलों में यह प्रकिया अपनाएं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली ड्रेस के कपड़ों की क्वालिटी बेहतर हो। जिलों में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूलों की प्रगति की समीक्षा की। सागर में 11 में से 9 सीएम राइज स्कूलों का कार्य चल रहा है। बीना एवं गढ़ाकोटा का निविदा स्तर पर है। छतरपुर में सभी 8 स्कूल के कार्य चल रहे हैं। दमोह में 6 में से 4 कार्य चल रहे हैं। पन्ना के सभी 6 सीएम में से 4 कार्य चल रहे हैं। पन्ना के सभी 6 सीएम राइज स्कूल का निर्माण चल रहा है। टीकमगढ़ के 4 में से 3 सीएम राइज स्कूल का निर्माण चल रहा है। निवाड़ी में 2 सीएम राइज स्कूल बनना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए जिले से अधिक से अधिक पंजीयन हों। फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए निर्देश दिए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top