राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में सागर में हुआ जोरदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में सागर में हुआ जोरदार प्रदर्शन

सागर। बीते दिनों राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे देश में सभी समाज के लोगों द्वारा इस घटना का पुरजोर विरोध शुरू हो गया। हालांकि घटना के कुछ दिनों बाद इस हत्या की जवाबदेही लॉरेंस विश्नोई द्वारा ली गई।

इसी घटना के संबंध में न्याय की मांग करते हुए आज सागर में क्षत्रिय समाज के साथ साथ सर्वसमाज द्वारा जिले के खेल परिसर मैदान में विशाल एकत्रीकरण के पश्चात सागर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। क्षत्रिय समाज का आरोप है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कई बार राजस्थान सरकार से सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गई थी जिसे सरकार द्वारा लगातार नज़र अंदाज़ किया गया। राजपूत करणी सेना की मांग है कि हत्यारों का जल्द से जल्द एकाउंटर किया जाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top