5 दिन से लापता युवक का शव बावड़ी में मिलने से सनसनी फ़ैल गई 

5 दिन से लापता युवक का शव बावड़ी में मिलने से सनसनी फ़ैल गई 

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के भोपाल रोड पर स्थित बावड़ी में 5 दिन से लापता युवक का शव मिला है। मृतक 15 दिसंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जिसके बाद से घर नहीं लौटा था। मामले में परिवार वालों ने पुलिस थाने में शिकायत की थी। इसी बीच उसका शव बावड़ी में मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बावड़ी से बाहर निकलवाया। पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार राज पुत्र हरिसिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी पंतनगर 15 दिसंबर को परिचित की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जिसके बाद से वह गायब था। घर नहीं पहुंचने पर परिवार वालों ने तलाश किया। दोस्तों व अन्य लोगों से जानकारी निकाली। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। जिस पर 16 दिसंबर को थाने में शिकायत की थी। परिवार वालों का आरोप है कि शिकायत पर बाद भी पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और राज को तलाश नहीं किया था। इसी बीच मंगलवार रात करीब 10 बजे युवक का शव सागर-भोपाल रोड पर स्थित नए बस स्टैंड के पास बनी बावड़ी में मिला है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची। जहां शव का पंचनामा बनाया गया। देर रात शव को अस्पताल भेजा गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक के दो साथियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। मोतीनगर पुलिस ने बताया कि युवक के गायब होने को लेकर उसके पिता हरिसिंह ठाकुर निवासी पंतनगर ने 16 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान युवक शव बावड़ी में मिला है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top