आदर्श आचार संहिता समाप्ति के बाद तत्काल वापस होंगे जप्तशुदा शस्त्र – कलेक्टर दीपक आर्य

आदर्श आचार संहिता समाप्ति के बाद तत्काल वापस होंगे जप्तशुदा शस्त्र – कलेक्टर दीपक आर्य

सागर। विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कार्य के द्वारा जिले के सभी लाइसेंस धारी व्यक्तियों से अपने-अपने शस्त्र संबंधित स्थान में जमा करने का आदेश दिया गया था, जिसके तहत सभी शस्त्र लाइसेंस धारी द्वारा अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा किए गए थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया था कि जप्त शुदा शस्त्र सुरक्षित अभीरक्षा में रखा जावे। विधानसभा निर्वाचन 2023 की परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद बिना किसी आदेश की प्रतीक्षा किए जप्त शुदा शस्त्र वापस किया जावे। शस्त्र जमा करने वाले शास्त्रधारियों को विधिवत उचित रसीद प्रदान की जावे एवं रसीद प्रस्तुत करने पर उनके शस्त्र वापस किये जावे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top