होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर के ऋषिकांत रजक ने एमएमए (मिक्सड मार्शल आर्ट) एमेच्योर फाइटिंग प्रतियोगिता में विजेता बनकर बुंदेलखंड का किया नाम रोशन

सागर के ऋषिकांत रजक ने एमएमए (मिक्सड मार्शल आर्ट) एमेच्योर फाइटिंग प्रतियोगिता में विजेता बनकर बुंदेलखंड का किया नाम रोशन नई दिल्ली। ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के ऋषिकांत रजक ने एमएमए (मिक्सड मार्शल आर्ट) एमेच्योर फाइटिंग प्रतियोगिता में विजेता बनकर बुंदेलखंड का किया नाम रोशन

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,नईदिल्ली में आयोजित विभिन्न आयु वर्ग के एमएमए फाइटिंग प्रतियोगिता में बुंदेलखंड के सागर शहर के ऋषिकांत रजक ने पहले राउंड में ही अपने प्रतिद्वंद्वी कार्तिक, उत्तरप्रदेश पर विजय हासिल कर एमेच्योर विजेता बने.

RNVLive

एमएमए (मिक्स मार्शल आर्ट) हाइब्रिड लड़ाकू खेल है जिसमें बाक्सिंग,रेसलिंग, किकबॉक्सिंग कराटे,जुजित्सु जैसे अन्य कॉम्बैट स्पोर्ट्स के दांव-पेंच शामिल होते है.

किंग ऑफ़ लायंस उपनाम से जाने जाने वाले भारतीय मिश्रित मार्शल कलाकार अंशु जुबली अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) भारतवर्ष के युवा खिलाड़ियों के आइकॉन है.

RNVLive

ऋषिकांत CROSSTRAIN FIGHT CLUB,NEW DELHI में हाइब्रिड लड़ाकू खेल का कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है.इस क्लब से ही अंशुल जुबली ने कैरियर शुरू कर यूएफसी में अपना स्थान बनाकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया.

ऋषिकांत रजक ने एमएमए एमेच्योर फाइटिंग में अपनी पहली जीत हासिल कर समूचे बुंदेलखंड को गौरवान्वित कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में प्रवेश का पहला सौपान तय कर लिया है.

वह बुंदेलखंड के सागर शहर से एमएमए स्पर्धा में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी है.

इस स्पर्धा के हर 30वें सैकेंड में हार-जीत तय होती है.

ऋषिकांत का इस खेल में जुनून एकदिन जरूर सागर ही नहीं देश का नाम रोशन करेगा.

ऋषिकांत सागर सांसद राजबहादुर सिंह के निज सहायक रविकांत रजक के ज्येष्ठ पुत्र है.

ऋषिकांत के एमएमए एमेच्योर फाइटिंग में जीत हासिल करने पर सांसद राजबहादुर सिंह, उनके प्रशिक्षक,

सहप्रशिक्षुओं,शहरवासियों,सहपाठियों, शुभचिंतकों एवं परिजनों ने बधाइयां दी है.

Total Visitors

6192184