सागर पुलिस ने चोर गिरोह को माल सहित किया गिरफ्तार

सागर पुलिस ने चोर गिरोह को माल सहित किया गिरफ्तार

 सागर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा चोरियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में चोरी गये माल की बरामदगी व चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना, शिखा सोनी एसडीओपी महोदय बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के चोरी की घटनाओ की रोकथाम व चोरी गया मशरुका बरामदगी , आरोपियो की गिरिफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बंडा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी

पुलिस ने बताया कि दिनांक 09.12.2023 को फरियादी दीपक पिता श्यामलाल यादव उम्र 34 साल निवासी वार्ड क.14 बण्डा ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 07.12.2023 की दरम्यानी रात्रि डॉ अम्बेडकर उपभोक्ता भण्डार दलपतपुर में कोई अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोडकर 06 बोरी गेहू 11 बोरी चावल कुल कीमत 23000रु. की चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना पर अप.क. 1014/23 धारा 457,380 ता.हि. व दिनांक 12.12.2023 को फरियादी सौरभ पिता सनत कुमार जैन उम्र 36 साल निवासी वार्ड क.13 बरायठा स्टेण्ड बण्डा ने रिपोर्ट लेख कराया कि कस्वा बण्डा में इसके गौदाम में रखी कुल 74 बोरी उडद व 06 बोरी गेहू कुल कीमत एक लाख पचास हजार रुपये की गोदाम का ताला तोडकर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना बण्डा में अप.क. 1017/23 धारा 457,380 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के थाना स्तर पर गठित टीम को सक्रिय कर पतारसी हेतु हर संभव प्रयास किये गये जाने पर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरी की तलाश पतारसी की गई जो दिनांक 13.12. 2023 को आरोपी विजय पिता कोमाल अहिरवार उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र.15 बण्डा, 02. गोलू उर्फ प्रदीप पिता इमरता अहिरवार उम्र 29 साल निवासी वार्ड क.15 बण्डा 03. पूरन पिता कछेदी अहिरवार उम्र 30 साल निवासी वार्डक. 15 बण्डा 04. भगवान पिता स्वं महेन्द्र सिंह परिहार उम्र 58 साल निवासी ग्राम जैतपुरा थाना बकस्वाहा जिला छतरपुर का वाहन क. एमपी 15 जी-5403 पिकअप वाहन में 25 बोरी उडद व 02 बोरी गेहू रखे होने व बेचने की फिराक में बाहर जाने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हेतु मौके पर पहुंचकर आरोपीगणो से पिकअप वाहन में रखी उडद व गेहू के संबध में बारीकी से पूछताछ किया जिन्होंने सौरभ जैन की गौदाम से चोरी करना बताया व दिनांक 07.12.2023 को में उपभोक्ता भण्डार दलपतपुर में व अन्य जगह भी चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त वाहन क. एमपी -15जी-5403 व 25 बोरी उडद व 02 बोर गेहूँ मशरुका बरामद किया गया है शेष चोरी गये मशरुका की बरामदगी हेतु प्रयास जारी है। आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर जे.आर. पर माननीय न्यायालय बण्डा पेश किया गया है। विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, उनि मुन्ना लाल धुर्वे, सउनि अरुण श्रीवास्तव, प्र.आर. महेन्द्र सिंह, प्र.आर. प्रदीप राजपूत आर. खिलान सिंह, आर. पुष्पेन्द्र शर्मा,आरक्षक बालकृष्ण धुर्वे का विशेष योगदान रहा

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top