श्री गुलाब बाबा मंदिर के 16वें वार्षिक उत्सव में आज रांगोली प्रतियोगितायें एवं स्वर तरंग सागर रिकार्ड सम्पन्न

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 16वें वार्षिक उत्सव में आज रांगोली प्रतियोगितायें एवं स्वर तरंग सागर रिकार्ड सम्पन्न

सागर / निप्र – रांगोली के यह कलर जिन्दगी के वह रंग है जिनमें सुख दुख के साथ आपकी प्रसन्नता जाहिर होती है, आपने जो आज रांगोली श्री बाबाजी के मंदिर में बनाई है यह प्रतियोगिता के रंग नहीं थे, आपकी खुशहाली के रंग थे, उक्त उद्‌गार मुंबई से पधारे श्री गुलाब बाबा चेरिटेबिल ट्रस्ट की श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेड़ा ने पुरुस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किये ।

रांगोली प्रतियोगिता में कुल 395 छात्राओं महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया एवं संपूर्ण मंदिर परिसर में बडे ही सुंदर तरीके से रंगावन किया। अत्यंत ही जटिल प्रतिस्पर्धा में निर्णायक श्रीमति सुनीला सराफ, श्रीमति स्वाति हलवे, सुश्री सुरभि सोनी, श्री मनमोहन चौरसिया, श्री ललित नारायण एवं हेमन्त ताम्रकार थे। अ वर्ग (18 वर्ष से कम उम्र) में क्रमशः प्रथम अंशिका सोनी, द्वितीय हर्षिता नामदेव, तृतीय मा. अमित यादव एवं प्रोत्साहन कृतिका तिवारी ने प्राप्त किये । द्वितीय समूह ब वर्ग में प्रथम मनीषा पटैल, द्वितीय आयशा सोनी, तृतीय रिया कोरीएवं सात्वना पुरुस्कार सोनल सोनी ने प्राप्त किये ।

संध्या कालीन बेला में स्वरतरंग सागर (रिकार्ड आफ सागर) में सागर के समस्त सुगम संगीत (आर्केस्ट्रा) के गायक एवं वादक कलाकारों ने पांच गानों की संयुक्त प्रस्तुती का प्रोग्राम कर आल इंडिया में लाइव टेलीकास्ट कर एक अभूतपूर्व संगीतमय गायन का रिकार्ड कायम किया, इसमें 70 गायकों एवं वादकों ने संयुक्त रूप से मंच पर एक साथ प्रस्तुती दी । रात्रि कालीन बेला शास्त्रीय गायन एवं नृत्य की प्रस्तुती पचास कलाकारों ने मिलकर मंच पर दी जिसमें श्रीमति रागिनी श्रीवास्तव, व्याख्या कथक नृत्य, श्रीमति जयश्री लुखे, शास्त्रीय गायन विशेषज्ञ, श्री कृष्ण कुमार कटारे, शास्त्रीय संगीतज्ञ, आरोही श्रीवास्तव, नृत्य निर्देशक का सहयोग रहा ।

मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह रविवार 4 दिसम्बर को श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी नगर शोभायात्रा सुबह 11:32 पर मंदिर के मोक्ष द्वार से आरंभ होकर शहर भ्रमण को निकलेगी एवं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक अरूणमणी त्रिपाठी (जूनियर लख्खा) की भजन संध्या होगी ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top