खाद् वितरण में अनियमितता किये जाने पर संभागायुक्त डा. रावत ने,कृषि उपसंचालक बी.पी. सूत्रकार को किया निलंबित
सागर। संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कृषि उपसंचालक बी.पी. सूत्रकार के द्वारा खाद् वितरण में अनियमितताएं किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि 4 दिसम्बर 2023 को जिले में खाद् वितरण का निरीक्षण करने अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिजावर छतरपुर द्वारा में० प्रभुदयाल अग्रवाल ग्रेन मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेन्ट गुलगंज जिला छतरपुर के गोदाम में दबिश देकर 650 बोरी यूरिया का अवैध स्टॉक जब्त कर गोदाम को सील किया गया एवं कृषि उपसंचालक श्री बी०पी० सूत्रकार द्वारा खाद् वितरण की मॉनीटरिंग नहीं की जाकर खाद् वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया, साथ ही सूत्रकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निर्धारित दायित्वों के निर्वाहन में भी रूचि नहीं ली जा रही है।
छतरपुर कलेक्टर के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत बी०पी० सूत्रकार का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है। अतः उक्त कृत्य के कारण श्री सूत्रकार को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सूत्रकार का मुख्यालय, संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय, सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि मे सूत्रकार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।