नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने किया भूमि पूजन
सागर। अंकुर कॉलोनी विद्या भवन के सामने वाली रोड का हुआ भूमि पूजन विद्या भवन अंकुर कॉलोनी मकरोनिया के सामने वाली रोड का डामलीकरण का भूमि पूजन नरयावली विधायक आदरणीय प्रदीप लारिया द्वारा किया गया।
माननीय विधायक लारिया द्वारा आश्वासन दिया गया था की चुनाव जीतने के एक महीने के अंदर ही रोड बनवा दी जाएगी इस पर अडिग रहते हुए चुनाव जीतने के 20 दिन के अंदर ही रोड का डामलीकरण आज प्रारंभ हो गया।
कार्यक्रम के समय नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल ,नगर पालिका सभापति बलवंत ठाकुर, मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा , संजय जैन कंट्रोल पूर्व पार्षद , पद्माकर नगर से पार्षद जित्तू खटीक जी, संतोष स्टील, संजय शक्कर ,सुकमाल जैन नैनधरा जी,एडवोकेट मनीष जैन,प्रवीण जैन निवार, सोनू जैन अहिंसा किराना, मुनमुन जैन के पापा, प्रसन्न जैन बंडा, अंशुल जैन, नगर पालिका के इंजीनियर अमन जैन एवं बड़ी संख्या में आदिनाथ वार्ड क्रमांक 13 से वार्ड वासी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगो ने पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर अंकुर कॉलोनी के अध्यक्ष अशोक जैन पटवारी जी ने विद्या भवन की रोड बनवाने का कार्य प्रारंभ करवाने पर विधायक जी का आभार व्यक्त किया।