विधायक निवास पर संगीतमय भक्तांबर पाठ का आयोजन
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं अनुश्री जैन ने धर्मश्री स्थित निवास पर संगीतमय भक्तांबर स्रोत पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या मे शामिल साधर्मी बंधुओ ने पूर्ण भक्ति भाव से जैन भजन गायिका अहिंसा जैन के साथ आचार्य मानतुंग द्वारा रचित भक्तांबर स्त्रोत का पाठ किया। जैन म्यूजिकल टीम ने मनमोहक सहभागिता की । कार्यक्रम में प्रत्येक काव्य के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप के साथ अर्ध समर्पित किया । पूर्ण विधि विधान एवं मांगलिक क्रियाओं के साथ संपन्न हुए इस आयोजन हेतु श्री जैन एवं श्रीमती अनु श्री जैन को आगंतुकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजक श्री जैन कहा कि जब आचार्य मानतुंग अपने आपको जिनेंद्र प्रभु के चरणों में समर्पित करते हैं, तो उनके अंतर्मन से भक्ति काव्य की धारा प्रस्फुटित होती है।कहने को तो इसमें मात्र 48 ्लोक ही हैं, पर सचमुच इसकी गहराई में उतरा जाए तो भक्ति भावना से जुड़ी प्रभावी साधना का यह समूचा दर्शन है। स्वयं आचार्य मानतुंग इस काव्य की रचना करते करते बंधनमुक्त हो गए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सागर विधानसभा क्षेत्र के जैन धर्मावलंबी शामिल हुए।