हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बीना।  मंडीबामोरा चौकी अंतर्गत ग्राम शेखपुर में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले कुल 16 में से सात और आरोपियों को आगासौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में 16 नामजद आरोपी बनाए गए है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर कट्टा, फरसा, कुल्हाड़ी, लाठी से हत्या करने की नियत से मारपीट की थी जिसमें गोली लगने से रूपेन्द्र यादव एवं सरस्वती बाई यादव की मौत हो गई थी व नरेश यादव को गोली लगने व मलखान यादव, पार्वती यादव, हरीसिंह यादव, रामपाल यादव, विमलाबाई भी मारपीट की घायल में घायल हो गई थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये थे। आरोपियों की तलाश के लिए एसडीओपी प्रशांत सुमन के मार्गदर्शन व थानाप्रभारी आगासौद मैना पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें प्रीतम पिता आशाराम यादव (74) लाखन पिता प्रीतम सिंह यादव (40) रामकिशन उर्फ ठुन्नी पिता महाराज सिंह यादव (32), महेन्द्र पिता महाराज सिंह यादव (41) निर्भय पिता भगवान सिंह यादव (30), भारत पिता प्रेमसिंह यादव (40), जसवंत पिता हुकुम सिंह यादव (40) निवासी शेखपुर को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किए गए हथियार कट्टा, फरसा, लाठी को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। इसके पहले भी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया था। अभी तक 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तलाश कर रही है।
इनकी रही अहम भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थानाप्रभारी मैना पटेल, चौकी प्रभारी मंडीबामोरा एसआइ रामदीन उपाध्याय, रामदीन सिंह, थाना बीना, एएसआई मोतीलाल पायरा, किशोरी सिंह, प्रधान आरक्षक विजय कुमार, संजय राजपूत, भुजबल, थाना बीना से आरक्षक लोकेन्द्र यादव, मकुल शुक्ला, यशवंत राजपूत, राहुल सिकरवार, युधिष्ठिर, रणवीर, दीपेन्द्र, धर्मेन्द्र, धीरेन्द्र, रामकृष्ण, संदीप, महिला आरक्षक रविता, प्रतीक्षा, सायबर सेल से सोनम की अहम भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top