नगर निगम द्वारा खुले में मांस-मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों पर की गई कार्यवाही

नगर निगम द्वारा खुले में मांस-मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों पर की गई कार्यवाही

वल्लभ नगर, तिली, गोला कुआं, राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एवं संजय ड्राइव की दुकानों से मांस, मछली जप्तकर नष्ट करायी

सागर। शासन के आदेश अनुसार नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा खुले में मांस, मछली विक्रय बंद कराने हेतु गठित दल के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खुले में मांस, मछली विक्रय करने वालों के विरूद्ध जप्तकर सख्ती से कार्यवाही की गई जिसमें वल्लभनगर शराब दुकान के पास, तिली तिराहा,गोला कुआं, राहतगढ़ बसस्टैंड के पास एवं संजय ड्राइव पर दुकानों से मांस-मछली जप्त कर फिनाईल डालकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई तथा दुकानों को बंद कराया गया । नगर निगम के दल द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि खुले में मांस-मछली का विक्रय न किया जाय अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
दल प्रभारी शईद उद्दीन कुरैशी ने बताया कि शासन के आदेशानुसार खुले में मांस-मछली का विक्रय किया जाना प्रतिबंधित किया गया है इसलिये अब नगर निगम क्षेत्र में किसी भी स्थान पर कोई भी व्यक्ति / दुकानदार खुले में मांस-मछली का विक्रय नहीं कर सकेगा अन्यथा की स्थिति में उसके विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुये उनके ठेला/ टपरा को जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी । जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी सईदउद्दीन कुरैशी, संजय सोनी, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top