सागर । नीरज दुबे पिता शिव प्रसाद दुबे निवासी गायत्री नगर मकरोनिया जिला सागर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन नामांतरण के कागज देने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है । पड़ताल के बाद लोकायुक्त की टीम ने कोटवार को 2500 रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज दुबे से आरोपी जोगेंद्र पिता श्री झल्लू चढार,कोटवार ग्राम केरबना जिला सागर ने नामांतरण के कागज देने के एवज में 2500 /- की रिश्वत की मांग की थी । जिसपर प्राथमिक जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने झंडा बाबा मंदिर के सामने ग्राम केरबना छतरपुर रोड सागर कार्यवाही कर रिश्वत लेते हुए आरोपी जोगेन्द्र को रंगे हाथों पकड़ा । योगेश्वर शर्मा,पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के मार्गदर्शन में कार्यवाही के दौरान निरीक्षक केपीएस बेन,उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,प्र. आर. अजय छेत्री, आर. संतोष गोस्वामी. आर. निलेश ,आर. सुरेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक संजीव अग्निहोत्री,आरक्षक आशुतोष व्यास शामिल रहे।