सागर में आग से झुलसी नाबालिग हुई मौत

सागर में आग से झुलसी नाबालिग हुई मौत

सागर। बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम नेतना में आग से झुलसी 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। मृतका को गंभीर अवस्था में बीएमसी के वर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम नेतना निवासी अनामिका पिता अरविंद उम्र 16 साल को आग से जलने के कारण बीएमसी में भर्ती कराया गया था।

जहां इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। मृतका के बड़े पिता महेन्द्र सिंह ने बताया कि अनामिका मेरे भाई की बेटी है। जिसने सोमवार की दोपहर किसानी के काम के लिए लाए गए डीजल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली थी। जिसके बाद उससे पूछा की उसने ऐसा क्यों किया तो उसने केवल इतना बताया था कि यह कदम गुस्से में होने के कारण उठाया है। इसके अलावा हम लोगों को कुछ नहीं पता है। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मृतका के आग से झुलसने के कारणों की जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top