लिव इन में रह रही महिला की पीट पीट कर हत्या
उज्जैन। चिमनगंज थाने के सामने झोपड़ी में रहने वाली एक महिला की लिव इन में रहने वाले व्यक्ति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। मृतका के साथ पहले आरोपित ने शराब पी थी। इसके बाद लाठी से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। आसपास के रहवाासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपित ने महिला के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी। महिला तीन साल से आरोपित के साथ लिव इन में रह रही थी। बता दें कि 40 वर्षीय मांगूबाई निवासी चिमनगंज थाने के सामने शुक्रवार को घर में मृत अवस्था में मिली थी। आसपास के रहवासियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। महिला के पुत्र 17 वर्षीय लक्की पारदी निवासी खेड़ापति हनुमान ने पुलिस को बताया कि उसकी मां तीन साल से बापू बंजारा के साथ रह रही थी।