सागर में मंदिर से हुई गहनों की चोरी, ताला तोड़ चोरों ने घुसकर,छत्र,धनुष बाण पर किया हाथ साफ 

सागर में मंदिर से हुई गहनों की चोरी, ताला तोड़ चोरों ने घुसकर,छत्र,धनुष बाण पर किया हाथ साफ 

सागर। ग्राम चंदौला में रामजानकी रमण मंदिर में बदमाशों ने सेंध लगाई। बदमाश मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और भगवान के गहने लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मंदिर के प्रधान पुजारी ने थाने आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वे रोजाना की तरह रात करीब 10 बजे मंदिर बंद करके अपने घर चले गए थे। घर मंदिर के बाजू में है। सुबह 7 बजे पिता जगन्नाथ तिवारी मंदिर खोलने गए तो वारदात सामने आई। मंदिर का ताला टूटा है।

अंदर जाकर देखा तो मंदिर के सामने गर्भगृह में सामान बिखरा पड़ा था। भगवान के गहने गायब थे। वारदात के दौरान चोर मंदिर से 2 जोड़ी पुराने चांदी के मुकुट, 1 जोड़ी रामदरबार का सेट, सोने की एक माला, सोने की चूड़ी, कमर का एक चांदी का डोरा, 2 जोड़ी पायल, 3 तिलक सोने के, 10 जोड़ी बिछिया, 3 छत्र चांदी के, चांदी का धनुष बाण समेत अन्य सामान लेकर भागे हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वारदातस्थल से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top