दतिया की 3 सीटों में 2 पर कांग्रेस आगे:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 7486 वोटों से पीछे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया की लीड 27 हजार पार

दतिया की 3 सीटों में 2 पर कांग्रेस आगे:गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 7486 वोटों से पीछे, कांग्रेस के फूल सिंह बरैया की लीड 27 हजार पार

दतिया। जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में कुल 58 टेबलों पर काउंटिंग हो रही है। दतिया सीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा 7486 वोटों से पिछड़ रहे है। वहीं भांडेर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के फूल सिंह बरैया की लीड 27 हजार पार कर चुकी है।

बता दें कि भांडेर सीट की मतगणना 13 राउंड, जबकि सेवड़ा सीट की 12 राउंड में गिनती पूरी होगी। पहले सेवड़ा और फिर दतिया और भांडेर का रिजल्ट आएगा। दतिया और भांडेर सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है, जबकि सेवड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top