कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शशि मोहन तिवारी ने राजनीति से लिया संन्यास
सागर। बीना विधानसभा क्षेत्र में 43 साल से कांग्रेस की राजनीति कर कर रहे कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शशि मोहन तिवारी ने राजनीति से संन्यास ले लिया। तिवारी कांग्रेस में कई पदों पर रहे। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने इसकी जानकारी दी।
शशिमोहन तिवारी ने बीना में कहा कि बीना विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनाना का मेरा संकल्प पूरा हुआ। उस संकल्प को पूरा करने के बाद मैं अब गैर राजनीतिक काम करूंगा। जीवन के अगले पड़ाव को आध्यात्म की ओर ले जाऊंगा। इस बार विधानसभा चुनाव में सागर जिले की 8 सीटों में से केवल बीना में कांग्रेस जीती है। असंतोष या उपेक्षा के कारण राजनीति छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीना में 1993 के बाद विधायक नहीं बना पाई। इसको लेकर संकल्प था कि कांग्रेस का विधायक बनाकर दम लूंगा। 1980 में छात्र राजनीति से शुरुआत कर राजनैतिक यात्रा को 43 साल बाद अलविदा कहकर धर्म कर्म में समय गुजारने की बात कही।