मतगणना की पूर्व संध्या पर शहर सेवादल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पूर्व म.प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर तीनबत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस की सरकार बनाने की हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,जित्तू रोहण, ओमप्रकाश पंडा,राजकुमार श्रीवास्तव, नितिन पचौरी, अंकुर यादव,लल्ला यादव,छोटू शर्मा,रवि जैन,तरूण सैनी, बाबू घोषी,लकी दुबे आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।