खेत मे जानवरो के लिए लगाये गए करेंट के तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

खेत मे जानवरो के लिए लगाये गए करेंट के तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

सागर। खेत में जानवरों से फसलों के बचाव के लिए तार लगाए जाते हैं तथा तारों में गैर कानूनी तरीके से करंट लगा दिया जाता है ऐसे कई मामले सामने आते हैं परंतु कार्रवाई या नहीं होती है ऐसा ही एक मामला ग्राम चांदपुर से सामने आया है जहां पर धनिया तोड़ने  गई 11 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई है । चांदपुर ग्राम में धनिया तोड़ने गई बालिका को खेत में करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी। जानकारी अनुसार वर्षा अहिरवार पिता शोभाराम अहिरवार (11) निवासी शंकरगढ़ चांदपुर सुबह धनिया तोड़ने के लिए गयी थी जहाँ खेत मे जानवरों को लगाये गये करेंट के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया चांदपुर ग्राम में खेत में तार लगे हुए थे जहां पर धनिया तोड़ने के लिए 11 वर्षीय बच्ची गई हुई थी जिसकी करंट लगने से मौत हो गई है । इस प्रकार खेत में करंट लगने पर मुकदमा दर्ज किया जाता है और इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया जावेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top