गौर विवि में विद्यार्थी परिषद का हंगामा, कुलपति से माफ़ी मांगने की मांग

महान शिक्षाविद डॉ. हरी सिंह गौर के सम्मान में अभाविप (AVBP) ने किया कार्यपरिषद सदस्य बैठक का किया घेराव व दिखाए काले झंडे, कुलपति से उक्त घटना पर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग

सागर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सागर विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ एस.पी. उपाध्याय के द्वारा विगत 26 नवंबर को डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती पर जूता पहने हुए मर्यादा के विरुद्ध गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया था अपमान उसके विरोध में आज दिनांक 28 नवंबर को EC बैठक में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए दर्ज किया विरोध जैसा कि ज्ञात है श्री गौर ने अपना सर्वस्व जीवन व जीवन की पूंजी सागर व म.प्र. की शिक्षा व्यवस्था के लिए अर्पित किया है लेकिन जिस तरह से उनकी जयंती पर उनका अपमान किया गया था उससे आक्रोर्षित छात्र समुदाय ने विद्यार्थी परिषद के साथ किया प्रशासनिक भवन में जमकर घंगामा देर तक चलता रहा संघर्ष विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगातार श्री गौर साहब के सम्मान में माफी मांगने की अपील लगातार उमड़ते छात्र समुदाय को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक भवन किया गया गेट बंद जिससे अंदर व बाहर जमकर हुआ प्रदर्शन जिससे देखते हुए कुलपति द्वारा पुलिस प्रशासन को बुलाकर तानाशाही रवैया को अपनाते हुए अपने अनैतिक कार्य को दबाने का किया गया प्रयास किंतु छात्र समुदाय करता रहा संघर्ष जिसे देखते हुए लगातार पुलिस बल की मौजूदगी बढ़ाई गई और छात्र समुदाय की आवाज दबाने किया गया प्रयास शिक्षा के मंदिर में पुलिस के माध्यम से श्री गौर के सम्मान में खड़े विद्यार्थियों को डराने का किया गया प्रयास किंतु समस्त छात्र समुदाय माफी मांगने की मांग को लेकर डटा रहा,
गौरतलब है कि पूर्व में भी विश्वविद्यालय में हुई भर्ती प्रक्रिया में हुई भारी अनियमितता को लेकर कुलपति व संलिप्त संदिग्धों के विरुद्ध अभाविप करता रहा है जांच की मांग इस विषय में भी विद्यार्थी परिषद ने पुनः किया जांच की मांग घंटों चला संघर्ष कार्यपरिषद बैठक हुई स्थगित , उक्त ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान नगर मंत्री शुभ शर्मा , प्रतीक नामदेव, सत्यम मानिकपुरी अनिकेत कुर्मी, हर्ष केशरवानी,युवराज मिश्रा, मनीष वर्मा विवेक श्रीवास्तव, अमन प्रजापति, अंकित कठोडिया, शिवम् चौधरी, विवेक खरे , महमूद अली, कौशिक केशरी , व छात्र बड़ी संख्या में छात्र समुदाय रहा उपस्थित।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top