शिवराज ने कमलनाथ पर किया जुबानी हमला बोले- करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार चलाई, इसलिए पाप के बोझ से गिर गई

शिवराज ने कमलनाथ पर किया जुबानी हमला बोले- करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार चलाई, इसलिए पाप के बोझ से गिर गई

दमोह। जिले के पथरिया विधानसभा के बटियागढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओं को गिनाया। खास तौर पर लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं को साधने का प्रयास किया।

संबोधन के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने जनता के हित की अनेक योजनाएं चलाई। लोगों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए योजना बनाई, लेकिन कमलनाथ ने खराब करने का प्रयास किया। सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ जी ये पाप था। आपने वल्लभ भवन को दलालों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया था। बेईमानों का अड्डा बना दिया था। आपने करप्शन, क्राइम और कमीशन की सरकार चलाईं, इसलिए आपके पाप के बोझ से आपकी सरकार गिर गई। विकास के जितने भी काम हुए हैं, वह भाजपा ने किए हैं। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। सड़क, पीने का पानी हो, सिंचाई हो, कॉलेज हो, स्कूल हो सबकुछ भाजपा सरकार ने किया है। किसानों के खाते में पैसे पहुंच रहे हैं। अब लाड़ली बहनों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास जारी हैं।

जनता से मांगा आशीर्वाद

सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूद लोगों से भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मैं आपका बेटा, आपका भाई और आपका मामा हूं। आपके लिए मैंने जो किया, वह कोई एहसान नहीं है। यह मेरा कर्तव्य है और इसलिए मुझे भरोसा है कि आप सबका आशीर्वाद हमें फिर वोट के रूप में मिलेगा। इस सभा के बाद सीएम शिवराज सीधे हटा के लिए रवाना हो गए। वहां पर भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top